Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 13

चिड़ावा शहर के वार्डों की तस्वीर आप तक पहुंचाने हम हमारी खास पेशकश ‘तस्वीर मेरे वार्ड की’ में आज लेकर आए है आपके सामने तस्वीर वार्ड 13 की…

https://youtu.be/kB8GUHe7kBk

इस वार्ड का मुख्य बिंदु चुंगी नंबर दो कबूतरखाना बस स्टैंड को माना गया है। आपको बता दें कि कबूतरखाना बस स्टैंड पर गांधी पार्क के पास से चलते हुए बाई तरफ की आबादी को शामिल करते हुए शंकर लाल वर्मा की दुकान को दाएं और छोड़कर शीशराम हलवाई की दुकान को वार्ड में शामिल कर दक्षिण दिशा में आगे चलेंगे और सुल्तान ठाकुर व समस्त ठाकरों के मकान को और सांवरमल गुर्जर को शामिल कर राधेश्याम शर्मा के मकान को दाईं तरफ छोड़ते हुए ओमप्रकाश शर्मा के मकान व पुराना पोस्ट ऑफिस को वार्ड में शामिल करते हुए कोर्ट रोड पहुंचेंगे। यहां से पूर्व दिशा में चलते हुए पंचायत समिति को शामिल करते हुए लालचंद पेड़ेवाले को दाएं ओर छोड़कर उत्तर में चलते हुए भगवती प्रसाद सोनी की दुकान बालाजी टेलीकॉम को दाएं तरफ छोड़ेंगे और बाएं तरफ की आबादी को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में बढ़ेंगे। शीतला मंदिर को छोड़ते हुए चौक में पहुंचेंगे यहां से मंदिर के सामने वाली गली में चलते हुए ताराचंद के मकान के साथ ही जनाना तारत को शामिल करते हुए मोहन कुम्हार के मकान को बाईं तरफ छोड़कर उत्तर दिशा में घूमेंगे। यहां से आगे चलते हुए बृजेश पूनियां के मकान को छोड़ते हुए सीधे आगे जाकर शिवा होम्यो क्लिनिक को दाईं तरफ छोड़कर मुख्य खेतड़ी रोड पर पहुंचकर वहां से पश्चिम दिशा में घूमेंगे और विशंभर पूनियां जुगल जांगिड़ के गैराज को शामिल करते हुए राधेश्याम कलगांव वाले को शामिल करेंगे। यहां दक्षिण दिशा में मुड़ कर दक्षिण में आगे चलते हुए मालीराम कटारिया को शामिल करेंगे। पाली राम सैनी को दाईं तरफ छोड़कर पश्चिम में चलेंगे और पश्चिम में चलते हुए विश्वनाथ कुम्हार को दाईं तरफ छोड़कर भगवाना राम व शरीफ लीलगर के मकान को शामिल कर गणेश मन्दिर को दाई तरफ छोड़ते हुए समस्त आबादी को शामिल करते हुए मुख्य बिंदु कबूतर खाना बस स्टैंड पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्य बिंदु चुंगी नंबर दो पर पहुंचकर इस वार्ड की सीमा पूरी होती है।

अब दीजिए इजाजत जल्द आपके सामने होगी तस्वीर वार्ड नं. 14 की…नमस्कार

Related posts

अब इस रूट पर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत, सांड के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

Report Times

नदी के तेज बहाव में बह गई इको गाड़ी, पुलिसकर्मी और युवक ने कूदकर बचाई जान

Report Times

चिड़ावा शहर में बन रहा आज अद्भुत धार्मिक संयोग !

Report Times

Leave a Comment