REPORT TIMES
दौसा: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) आज एक हादसे का शिकार हो गई. यह ट्रेन नई दिल्ली से अजमेर जा रही थी. हादसा राजस्थान के दौसा में हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे सांड आ गया था. इस वजह से ट्रेन के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया. हालांकि, इस हादसे में ट्रेन के किसी यात्रियों को चोटें नहीं आई हैं. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. जहां पर ये हादसा हुआ है, वहीं पास में गादरवारा ब्राह्मणान गांव स्थित है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर ने सामने से आ रहे सांड को देखा कि उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई. हालांकि, फिर भी ट्रेन सांड से टकरा गई. इस हादसे के बाद कुछ देर तक ट्रेन यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा.
हादसे के बाद ट्रेन 15 मिनट के लिए रूकी रही
ट्रेन जब अचानक रूकी तो यात्रियों को ट्रेन के अंदर जोर का झटका महसूस हुआ. यात्री ये पता लगाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए कि आखिर अचानक क्या हुआ? हालांकि, इस हादसे के बाद ट्रेन लगभग 15 मिनट के लिए रूकी रही. फिर बाद में ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारिय़ों को दी. इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. बताया जा रहा है कि इस हादसे की रेल अधिकारी अपने स्तर पर जांच करेंगे.
गुजरात में हुआ था हादसा
इससे पहले पिछले साल यानि 2022 में गुजरात के आणंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस रेल पटरी पर एक गाय से टकरा गई थी. वहीं, इस घटना के एक दिन पहले इस ट्रेन के सामने कुछ भैंसे आ गई थीं. ट्रेन और पशुओं की टक्कर में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. उस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा था. वहीं, इस हादसे में कुछ पशु बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.