स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज मौन हो गई है। वे अब दुनिया छोड़ विदा हो गई हैं। मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कॉरोना की जंग हार गई। ब्रिजे कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। लता के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने लता को श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है
लता मंगेशकर (जन्म 28 सितंबर 1929, इंदौर) भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है। देश लता को हमेशा याद रखेगा।