चिड़ावा। संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित दुर्गा देवी मेमोरियल अस्पताल का चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी ने आज गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच एवं दवा योजना के काउंटर पर पहुंचे तथा वहां पर जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी देखा। एसडीएम ने महिला शौचालय जोकि दो साल से बंद पड़ा है उस समस्या को भी देखा और सीएचसी इंचार्च को इस संबंध मंे जानकारी ली तो इंचार्च ने कहा कि नगरपालिका को सूचना दे दी। इस पर ईओ को एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिये कहा। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाये सुचारू रूप से पाई गई तथा सबसे बड़ी समस्या महिला शौचालय बंद होने की समस्या थी, जिसको लेकर भी निर्देशित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, सीएचसी इंचार्च जेपी धायल, डॉ अनिल लांबा, डॉ रघुवीर मील आदि मौजूद रहे।