Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा की रामलीला के दशरथ ने छोड़ी दुनियां

ढ़ह गया चिड़ावा की रामलीला का एक स्तम्भ

दशरथ का अभिनय करने वाले महावीर जी सोनी का निधन

चिड़ावा। संजय दाधीच
विश्व प्रसिद्ध चिड़ावा की रामलीला में चार दशक से भी अधिक समय तक दशरथ का जीवन्त अभिनय करने वाले महावीर सोनी का शनिवार को निधन हो गया। महावीर सोनी स्वयं तो अभिनय करते ही थे, साथ ही साथ वे नये कलाकारों को अभिनय सिखाते भी थे। उन्हीं के सिखाए हुए कई कलाकार वर्तमान में भी चिड़ावा की रामलीला में अभिनय कर रहे है। महावीर सोनी रामलीला के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। जो भी नया कलाकार रामलीला होने के बाद भी उनसे कुछ सीखने के लिए उनकी दुकान पर जाता था तो वे अपना सब काम छोड़कर उसे अभिनय के गुर सिखाते थे। सोनी ने स्वयं भी ब्रह्मा जी, रावण, बाणासुर, सुग्रीव आदि मुख्य पात्रों सहित बहुत से कलाकारों का अभिनय किया। लेकिन उनके द्वारा निभाया गया दशरथ का अभिनय चिड़ावा और आस-पास की जनता के दिल में बस गया है। चार दशक से भी अधिक समय तक उन्होंने दशरथ के पात्र को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उन्हें लोग दशरथ जी के नाम से ही जानने लगे थे। पिछले कई वर्षों से वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे लेकिन बीमार होने के बावजूद गत वर्ष भी दशरथ का अभिनय उन्होंने ही किया। दशरथ के अभिनय में हर बार वे कुछ ना कुछ नया जोड़ते रहते थे। दशरथ कैकयी संवाद हो या राम का वन गमन, सुमन्त के साथ उनका संवाद और दशरथ मरण के समय उनके अभिनय को देख कर दर्शकों की आखें नम हो जाया करती थी। सोनी पर्दे के आगे ही नहीं बल्कि पर्दे के पीछे भी कलाकारों को तैयार करने में भी काफी सक्रिय रहते थे। महावीर सोनी के निधन से रामलीला परिषद चिड़ावा को अपूरणीय क्षति हुई है। रामलीला परिषद अध्यक्ष प्रमोद अरड़ावतिया, सुशील पदमपुरिया, प्रियदर्शन जोशी, महेश शर्मा धन्ना, रवि भारतीय, चन्द्रमौलि पचरंगिया, रमेश कोतवाल, मोतीलाल शर्मा, संजय दाधीच, पंकज वर्मा, किशोर कुमार, मदनलाल जांगिड़, बैजनाथ मोदी, सुरेश डालमिया, राजेश शर्मा, सांवरमल गहलोत, शिवसिंह सहित रामलीला के कलाकारों ने शोक जताया है।

Related posts

राजस्थान का बजट CM भजनलाल ने की अहम चर्चा, किस-किसने दिए सुझाव?

Report Times

फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ के पोते भानु अब कुछ ऐसे देते हैं दिखाई

Report Times

सीईओ चौधरी ने ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई व चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Report Times

Leave a Comment