Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

ढाई साल का बच्चा घर से 20 घंटे से लापता

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में ढाई साल का बच्चा घर के बाहर से 20 घंटे से लापता है। वह खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने आसपास पूछा, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बीच बच्चे के किडनैप होने की आशंका जताई गई है। वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा क्षेत्र के बड़े सीपत गांव निवासी किसान अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रोज की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। काफी देर तक जब आयुष का पता नहीं चला तो परिजन उसे तलाश करने के लिए निकले।

परिजनों ने ग्रामणों ने आसपास और रिश्तेदारों में भी बच्चे को लेकर जानकारी जुटाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे। आसपास के लोगों ने बच्चे को अगवा किए जाने को लेकर आशंका जताई है। वहीं यह भी आशंका है कि किसी ने बच्चे को चोरी किया है। हालांकि परिजन खुलकर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। वहीं देर रात पुलिस भी परिजनों से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी।

Related posts

25 लाख रुपये की सुपारी से भरा ट्रक लूटने वाले दो लुटेरेों को यमुना एक्सप्रेसवे पर किया गया अरेस्ट

Report Times

राष्ट्रपति चुनाव: दूसरे चरण की मतगणना में भी द्रौपदी मुर्मू को भारी बढ़त

Report Times

चिड़ावा : भाजपा ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक काम में ना लेने का आह्वान

Report Times

Leave a Comment