Report Times
Otherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

होटल पर काम करने वाले ने चुराए 3.50 लाख: काउंटर में रखे हुए रुपए लेकर हुआ फरार, सुबह होटल मालिक को पता चला

reporttimes

होटल पर काम करने वाले युवक होटल से साढे तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गया। सुबह जब होटल मालिक उठा तो उसके बाद युवक होटल में नहीं मिला। जिसके बाद होटल मालिक ने काउंटर में रखे साढे तीन लाख रुपए संभाले तो पैसे काउंटर पर नहीं मिले। जिसके बाद होटल में काम करने वाले युवक की तलाश की तो वो भी मौके से गायब मिले। जिसके बाद होटल मालिक को घटना का पता चला। होटल मालिक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना इलाके में सुरेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी रैन रिसोर्ट के नाम से होटल है। इस होटल में काम करने के लिए उन्होने नेपाल के रहने वाले नरेन्द्र बहादुर को नौकरी पर रखा था। रिपोर्ट में उन्होने बताया कि उसको 9 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन भी उनकी ओर से दिया जा रहा था। लेकिन देर रात होटल में काम पूरा करने के बाद वह सो गया जब सुबह वह होटल पहुंचे तो उन्हें नरेन्द्र बहादुर होटल में नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होने आस-पास के जगह उसके बारे में पूछताछ की । लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होने काउंटर पर रखे साढे तीन लाख रुपए को संभाला तो पता चला कि काउंटर से पैसे गायब है। जिसके बाद उन्हें घटना के बारे में पता चला। फिलहाल होटल मालिक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। वहीं मामले की जांच मदनलाल कर रहे है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। उन्होने बताया कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

राजस्थान के 5 संभागों में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने संभावना जताई

Report Times

आसामजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग :  प्रसाद लेने जा रहे युवक पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Report Times

टिकट कटी तो सांसद ने खाया जहर, हालत नाजुक

Report Times

Leave a Comment