Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थान

प्रधानमंत्री संग्रहालय : इस दिन को मोदी करेंगे उद्घाटन, सभी पीएम के कार्य होंगे प्रदर्शित

reporttimes

Advertisement

विस्तार देशीय राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे. इसमें राष्ट्र के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का प्रदर्शन होगा. पहले यह नेहरू संग्रहालय भवन कहा जाता था. प्रधानमंत्री संग्रहालय में इसे भी समाभलाई कर लिया गया है.
पिछले माह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम में परिवर्तित करने का फैसला किया गया था. इस संग्रहालय में राष्ट्र के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा. पीएम मोदी आंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गवर्नमेंट ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के सहयोग को स्वीकार करने के लिए यह फैसला किया है. हम सभी पीएम के सहयोग को मान्यता देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क किया गया था. संग्रहालय में जरूरी पत्राचार, कुछ पर्सनल वस्तुओं, उपहार और यादगार वस्तुएं, सम्मान, पदक, स्मारक टिकट, सिक्के आदि भी प्रदर्शित किए गए हैं. दूरदर्शन, फिल्म डिवीजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस (हिंदुस्तानीय और विराष्ट्री), प्रिंट मीडिया, विराष्ट्री समाचार एजेंसियों, विराष्ट्र मंत्रालय आदि संजगहों के माध्यम से जानकारी एकत्र की गई.

Advertisement

नेहरू संग्रहालय ब्लॉक-1 में रहेगा
संग्रहालय पुराने नेहरू म्यूजियम और नए का सम्मिलित रूप है. इसमें तत्कालीन नेहरू संग्रहालय भवन भी शामिल है. इसे पीएम संग्रहालय ब्लॉक-1 के रूप में नामित किया गया है. इसमें अब पं जवाहरलाल नेहरू के जीवन और सहयोग से संबंधित अब तक सारी जानकारियां उन्नत तकनीक के माध्यम से पेश की गई हैं. पूरे विश्व से उन्हें मिले उपहार भी पुनर्निर्मित ब्लॉक I में प्रदर्शित किए गए हैं.

Advertisement

डिजाइन उभरते हिंदुस्तान की प्रतीक
पीएम संग्रहालय हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण तक की बोलानी बताएगा. इसमें बताया गया है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों से राष्ट्र को उबारा और राष्ट्र की चौतरफा प्रगति सुनिश्चित की. संग्रहालय भवन की डिजाइन

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान : चिकित्सा विभाग में होगी 8,890 विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती

Report Times

श्री कृष्ण गौशाला में हुआ गायत्री यज्ञ

Report Times

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर से उछाल

Report Times

Leave a Comment