Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकार्रवाईझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

शहर में नगर परिषद के सामने कार्रवाई: नगर परिषद ने बिना नाेटिस दिए ज्वैलर्स के 3 शोरूम से अतिक्रमण के नाम पर बोर्ड हटाए; ज्वैलर बोले-व्यक्तिगत दुश्मनी निकाली

reporttimes

नगर परिषद ने मंगलवार काे अतिक्रमण हटाने के नाम पर शहर के एक नंबर राेड़ के तीन ज्वैलराें के शाेरूम पर बुलडाेजर चला दिया। नगर परिषद ने कार्रवाई से पहले ना ताे ज्वैलर्स काे अतिक्रमण हटाने का काेई नाेटिस दिया और ना उनकाे साइन बाेर्ड हटाने का माैका दिया। जिसके बाद नगर परिषद की कार्रवाई सवालाें के घेरे में आ गई है।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने 14 अप्रैल काे सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर तीन दिन में अस्थाई अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे। इसमें रेहड़ी, ठेले और शाेरूम व दुकानाें के आगे बने चबूतराें और खुर्राे काे हटाने काे कहा था। इस बीच मंगलवार काे नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी व एईएन राहुल भाटिया की अगुवाई में टीम नगर परिषद के सामने स्थित तीन ज्वैलराें के शाेरूम पर बुलडाेजर लेकर पहुंच गई। इसके बाद इन शाेरूमाें के बाहर बुलडाेजर लगे लाइटाें वाले साइन बाेर्ड और खंभाें पर बुलडाेजर चला दिया।

Related posts

प्रवासी राजस्थानियों को लेकर भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा

Report Times

चिड़ावा : इस्माइलपुर में किया श्रमदान

Report Times

गिरफ्तारी की आशंका के बीच केजरीवाल ने बताया, कब तक जेल में रहेंगे सिसोदिया

Report Times

Leave a Comment