reporttimes
नगर परिषद ने मंगलवार काे अतिक्रमण हटाने के नाम पर शहर के एक नंबर राेड़ के तीन ज्वैलराें के शाेरूम पर बुलडाेजर चला दिया। नगर परिषद ने कार्रवाई से पहले ना ताे ज्वैलर्स काे अतिक्रमण हटाने का काेई नाेटिस दिया और ना उनकाे साइन बाेर्ड हटाने का माैका दिया। जिसके बाद नगर परिषद की कार्रवाई सवालाें के घेरे में आ गई है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने 14 अप्रैल काे सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर तीन दिन में अस्थाई अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे। इसमें रेहड़ी, ठेले और शाेरूम व दुकानाें के आगे बने चबूतराें और खुर्राे काे हटाने काे कहा था। इस बीच मंगलवार काे नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी व एईएन राहुल भाटिया की अगुवाई में टीम नगर परिषद के सामने स्थित तीन ज्वैलराें के शाेरूम पर बुलडाेजर लेकर पहुंच गई। इसके बाद इन शाेरूमाें के बाहर बुलडाेजर लगे लाइटाें वाले साइन बाेर्ड और खंभाें पर बुलडाेजर चला दिया।