reporttimes
स्कूल को मर्ज करने के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्कूल को बचाने के लिए लोग दीवार से चिपक कर खड़े हो गए। मामला सीकर का है।
सीकर शहर के शीतला चौक के पास बनी माधव स्कूल को मर्ज करने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत और शहर के लोगों ने घंटाघर से होकर माधव स्कूल तक रैली निकाली।