Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

जयपुर में जून अंत तक एलिवेटेड रोड पर चलेगा ट्रैफिक:हवा सड़क पर बन रही एलिवेटेड का काम पूरा करने में एक महीने और लगेंगे

reporttimes

Advertisement

जयपुर में हवा सड़क पर बन रही एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक चलने में अभी एक महीने का समय और लगेगा। काम पूरा करने की 31 मई डेडलाइन पर भी प्रोजेक्ट पूरा न होते देख जेडीए ने इसे अब जून अंत तक पूरा करने की नई डेडलाइन तय की है। अभी इस एलिवेटेड रोड पर तीन पोइंट्स पर काम बाकी है।

Advertisement

जेडीसी रवि जैन की माने तो इन तीन पोइंट्स पर काम 15 जून तक पूरा कर लेंगे। काम पूरा होने के बाद करीब 10-12 दिन तक लोड टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद इसे ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एलिवेटेड रोड को अजमेर रोड एलिवेटेड रोड से कनेक्ट करने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद यहां से गुजरने वाली गाड़ियां बिना रूके अम्बेडकर सर्किल से अजमेर रोड सोडाला मंडी तक पहुंच सकेंगी।

Advertisement

इसलिए समय पर नहीं हुआ काम
जेडीसी की माने तो काम में देरी होने के पीछे कारण ट्रैफिक की क्लीयरेंस नहीं मिलना है। अजमेर रोड महापुरा से एलिवेटेड के स्पान बड़े ट्रैलर में लोड करके कंस्ट्रक्शन साइट पर लाया जाता है, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस से मंजूरी केवल नाइट में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही मिलती है। इस बीच जितने स्पान आ पाते है उन्हें ही लगाया जाता है। साथ ही राममंदिर सर्किल और सोडाला तिराहे पर भी ट्रैफिक मूवमेंट रहने से समस्या आती है, जिसके कारण काम नहीं हो पाता।

Advertisement

22 गोदाम से हटेगा सर्किल, बनेगा ट्रैफिक लाइट जंक्शन
इस एलिवेटेड के पूरा होने के साथ ही 22 गोदाम पर बने सर्किल (एमजीएफ मॉल के सामने) को हटाया जाएगा। इसके लिए मौके पर काम शुरू कर दिया है। यहां कुछ समय के लिए ट्रैफिक लाइट जंक्शन बनाया जाएगा। इस दौरान देखा जाएगा कि ट्रैफिक मूवमेंट ठीक से हो रहा है या नहीं। अगर एक्सीडेंट होने की आशंका ज्यादा रहती है तो इसे वापस सर्किल के रूप में डवलप किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

साइरस मिस्त्री की कार के उड़ गए थे परखच्चे, तस्वीरें बता रही हैं हादसे का हाल

Report Times

बेटियों की हत्या के मामले में CM योगी देंगे 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Report Times

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा तुलसी गमले वितरण का शुभारंभ

Report Times

Leave a Comment