reporttimes
25 मई से शुरू हुए नौतपा में एक बार फिर जिले में तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि बीते 4 दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। मगर बीते तीन दिनों से तापमान 40 डिग्री पार होने के बाद दोपहर के समय तेज गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो तीन-चार दिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में आज दोपहर का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को यहां तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया था। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मौसम विशेषज्ञ कैलाश वर्मा ने बताया कि अभी अगले से 3-4 दिनों तक मौसम बना रहेगा। हालांकि इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होगा। लेकिन तापमान 40 डिग्री से ज्यादा बने रहने की संभावना है। इस दौरान तेज गर्मी का भी अहसास होगा।