Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

गायों को सवामणि पारोसी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। नरहड़ दरगाह फाउंडेशन की ओर से परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग स्थित नंदी गौशाला में निर्जला एकादशी के मौके पर गौ सवामणी खिलाकर गायों की सेवा की गई। इस दौरान गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी गायों की सेवा का कार्य किया गया। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया उपखण्ड अधिकारी संदीप चौधरी की प्रेरणा से नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन कि ओर से हर वर्ष गायो की सेवा हित के लिए कार्य किए जा रहे है।
इस दौरान चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि सेवाभावी कार्य व दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।  इधर मंड्रेला रोड पर सीए सुनील शर्मा और रविंद्र सैनी के संयुक्त तत्वावधान में आने जाने वाले राहगीरों के लिए अस्थाई टेंट लगाकर दूध वितरण सेवा की गई। जिसमे रवि सैनी, बजरंग लाल सैनी, जतिन, देवेंद्र सैनी, अभिषेक निर्मल, आकाश वर्मा, अनिल सैनी, गौरव भगत, राजा वर्मा, अभिषेक किरोड़ी, पंकज, अनीश, विशाल, रेखा, पिंकी, निशु, कमल, अजय, राहुल भगत, प्रदीप सैनी, सुनील, तनुज, विमल आदि कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में ‘राइट टू हेल्थ’ बिल पर रार, विधानसभा कूच के दौरान डॉक्टरों की पुलिस से झड़प

Report Times

भारत से 3500 किमी दूर है ‘राम का शहर’, 675 साल पुराना है इतिहास

Report Times

IPL 2022: ईशान किशन को दिया जाए आराम, मुंबई इंडियंस को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

Report Times

Leave a Comment