Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

रक्तवीर सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

REPORT TIMES
 पायल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के स्थापना दिवस पर 75 यूनिट रक्तदान
चिड़ावा। शहर की सिंघाना रोड पर अडूका फाटक के पास पायल ब्लड बैंक में गुरूवार को रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में काफी महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान कुल 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान हुए सम्मान समारोह में 76 बार रक्तदान करने वाले संजय दाधीच सहित अन्य रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह ने इस दौरान युवाओं से मोबाइल से दूरी बनाने और संस्कार ग्रहण करने का आह्वान किया।
उन्होंने वर्तमान में रक्तदान और पौधारोपण की नितान्त आवश्यकता पर बल देते हुए युवाओं को रक्तदान और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लड बैंक के डायरेक्टर संदीप अहलावत, एडमिनिस्ट्रेटर संदीप ठकराल और कोर्डिनेटर एडवोकेट प्रदीप मान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. नरेंद्र तेतरवाल, डॉ. प्रमोद मान, डॉ. विकास बेनीवाल, डॉ. राजकुमार लाम्बा, डॉ. नरेंद्र नरूका, डॉ. अनिता पायल, विकास भालोठिया , विपिन नूनिया, वर्षा सोमरा, सतीश गजराज, कमलदीप गोदारा, महीपाल सिंह, रामदेव सिंह मान, अजय, सुनील, अरविंद, सुर्यदेव अनिल कस्वा , गोविंद जाखड़  सज्जन अग्रवाल, पुनीत बडगुर्जर , विकास कस्वा, धमेंद्र हिंदू आदि मौजूद रहे।

Related posts

1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कब से किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन

Report Times

कोटा में साइंटिस्ट के बेटे ने किया सुसाइड, ट्रेन के आगे कूदा

Report Times

जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, लेकिन जलदाय विभाग कर रहा अनदेखी

Report Times

Leave a Comment