Report Times
latestOtherआक्रोशचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, लेकिन जलदाय विभाग कर रहा अनदेखी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सुलताना बस स्टैंड से आगे पानी की मुख्य लाइन काफी दिनों से टूटी हुई है। जिसमें से रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। वहीं वार्ड 10 में पीने के पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन की जा रही है। इस वजह से वार्ड 10 के वाशिंदे पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। समस्या से परेशान वार्डवासी मंगलवार को जलदाय कार्यालय में एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की और समस्या की अनदेखी का आरोप जलदाय अधिकारियों पर लगाया।
लोगों का कहना था कि बार-बार मिलकर समस्या बताई गई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर एक ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया गया। जिसमें लिखा है कि अगर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्ड वासियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी। इस दौरान सुरेंद्रसिंह राव , राजकुमार गजराज, गुलजारीलाल पीटीआई, धर्मपाल पूर्व सरपंच, रूपचंद श्योराण ,अमित सिंह श्योराण ,सतपाल श्योराण, दाताराम थालोर, प्रदीप राव, संदीप राव, ओम प्रकाश मान ,सत्यवीर पायल ,रतन खराडिया, अमित गजराज, अमित झाझरिया, राम सिंह जांगिड़, मंदरूप डेला,जय सिंह डांगी, श्री चंद सोमरा आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर ग्रामीण डाक सेवक : नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

Report Times

राजस्थान: कोटा में एक और सुसाइड, कोचिंग सेंटर में ही छात्रा ने सल्फास खा दी जान

Report Times

‘कुसुम’ फेम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 साल की उम्र में मौत, जिम करते हुए आया हार्ट अटैक

Report Times

Leave a Comment