Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारहादसा

बिहार में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ

REPORT TIMES

सिवान  के बाबामहेन्द्र नाथ शिवमंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई। सावन की पहली सोमवारी पर हुए हादसे में कई और श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों में मुफस्सिल थाना के भंटापोखर की रखने वाली सोहगमती देवी और दूसरी महिला लीलावती देवी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मंदिर की व्यवस्था को संभालने में लग गई। दरअसल कोरोना काल में दो साल बाद बंद रहने (सावन में) के बाद पहले सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

प्रशासन ने कहा- एक की मौत
हालांकि प्रशासन अभी एक ही महिला के मारे जाने की बात कह रहा है। बताया जा रहा है कि ये सबकुछ सोमवार की भोर 3 बजे हुआ। इस दौरान मंदिर के कपाट के पास भारी भीड़ जमा हो गई। जब शिवमंदिर का कपाट खुला तो भगदड़ मच गई। हालांकि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मंदिर की व्यवस्था में भारी पुलिस बल को लगा दिया गया है।

Related posts

सागर अडानी ने आकाश अंबानी के सामने रख दिया 3 लाख करोड़ का प्लान

Report Times

पति-पत्नी ने खुद की जगह 3 को बनाया ‘स्टेफनी टीचर’! 5 साल तक नहीं गए स्कूल, लेते रहे सैलरी

Report Times

राजस्थान: पायलट ठंडे पड़े तो दिव्या मदेरणा का फूटा गुस्सा, गहलोत की मदेरणा परिवार से अदावत

Report Times

Leave a Comment