REPORT TIMES
झुंझुनूं माँ राणी सती के वार्षिक मेले भाद्रपद अमावस्या के शुभावसर पर श्रीदादू द्वारा बगड़ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदासजी महाराज ने मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ राणी सती से सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करने की कामना की।
इस माैकै पर मंदिर के मुख्य ट्रस्टी देवेंद्र झुनझुनवाला एवं ट्रस्टयों ने परम श्रद्धेय गुरुदेव महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, भजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भांबू सीएम मनीष अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल सहित रानी सती मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे ।