Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभस्पेशल

पायल हॉस्पिटल में आईसीयू एंड आईसीयू की सुविधाओं का शुभारंभ

REPORT TIMES

चिड़ावा। शहर के जाने-माने प्रसिद्ध अस्पताल पायल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अब आधुनिक सुविधाओं का फायदा भी मिलने लगा है। इन सुविधाओं का शुभारंभ आज विधिवत रूप से डॉक्टर्स ने किया।

अस्पताल के अनिल कस्बा ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त आईसीयू, वेंटीलेटर, बच्चों के लिए एनआईसीयू की सुविधा अब 24 घंटे मिल सकेगी। बच्चों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सुविधा भी यहां पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिजिशियन की सुविधा भी मिल रही है।

डॉक्टर शब्बीर अहमद के रूप में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से मरीज लगातार लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि लगातार यहां पर अच्छे डॉक्टरों की टीम अस्पताल से जुड़कर मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है।

उन्होंने बताया कि चिड़ावा शहर में रात्रि में आठ बजे के बाद अस्पतालों में बच्चों को अक्सर देखा नहीं जाता। ऐसे में मरीज परेशान होते है। इसके लिए बच्चा विशेषज्ञ चिकित्सक अब पायल अस्पताल में 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

आज आईसीयू रूम का फीता काटकर डॉक्टर्स ने शुभारंभ किया गया। नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश चौधरी ने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा। अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग के साथ ही नवजात शिशु रोग, हड्डी जोड़ रोग, फिजीशियन क्रिटिकल केयर, आईसीयू, ब्लड बैंक के साथ ही फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। आपको बता दें कि पायल हॉस्पिटल में पिछले काफी महीनों से आरजीएचएस, ईसीएचएस और चिरंजीवी योजना की सुविधा भी लगातार मरीजों को मिल रही है और मरीज लगातार इन से लाभान्वित हो रहे हैं।

Related posts

सेमीकंडक्टर्स के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

Report Times

इजरायल को 10 साल बाद मिला अपने सैनिक का शव, 2014 में गाजा वॉर में गई थी जान

Report Times

वैकुंठ एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, होती है स्वर्ग की प्राप्ति!

Report Times

Leave a Comment