Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

जौनपुर में एक साल के मासूम की जहर देकर हत्या? पिता की अपील पर कब्र खोदकर निकाला गया शव

REPORT TIMES

जौनपुर में पांच दिन पहले दम तोड़ने वाले एक साल के मासूम की हत्या की आशंका जताई गई है। पिता की अपील पर बुधवार को कब्र खोदकर बच्चे का शव निकाला गया। एसडीएम के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मासूम के पिता ने पट्टीदार की एक महिला पर मासूम की हत्या की आशंका जताई है। मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के बारा गांव का है।

बारा गांव में 29 अक्टूबर को एक बारात आई थी। गांव के धर्मेन्द्र और उसका परिवार पड़ोस में आई बारात में द्वारचार देखने चला गया। परिजन घर लौटकर आए तो धर्मेन्द्र का एक वर्षीय इकलौता बेटा आरव मृत मिला। परिजनों ने शव को श्मशान स्थल ले जाकर दफन कर दिया।

घटना के तीन दिन बाद पिता को आशंका हुई कि उसके बेटे की मौत जहर देने से हुई थी। परिजनों को पट्टीदार की एक महिला पर बेटे को जहर देकर हत्या करने की आशंका थी। घटना के तीसरे दिन संदिग्ध मौत होने की आशंका पर पिता धर्मेन्द्र ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। बेटे  का शव निकालकर पोस्टमार्टम की गुहार एसडीएम से लगाई गई।

अनुमति मिलने पर बुधवार को सुबह एसडीएम अंकित कुमार, सीओ चोब सिंह, थानाध्यक्ष युजवेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में बच्चे का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  गया। एसओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

Related posts

कौन हैं कल्याण बनर्जी? जिन्होंने संसद के बाहर की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री

Report Times

1900 करोड़ का बजट, 3 दिन में दुनियाभर में कमा डाले 1865 करोड़, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को धो डाला

Report Times

एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं धोनी? करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

Report Times

Leave a Comment