Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मसिंघानास्पेशल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना में बनेगा भव्य मुख्य द्वार

REPORT TIMES 
सिंघाना। सिंघाना के राजकीय उमावि में भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें ओम सांई नाथ ट्रेडर्स के वीर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार सिंघाना की ओर से 5 लाख रुपए की लागत से भव्य  विद्यालय द्वार बनवाने की घोषणा की गई। रहीस यादव  (कैंब्रिज शिक्षण संस्थान सिंघाना) की ओर ₹51000 की राशि प्रदान की गई। विजय सिंह राव व मूलचन्द मांठ (जेपी ज्वेलर्स चिड़ावा) की ओर से ₹11000 , डॉ. देवेंद्र सैनी (आयुष हॉस्पिटल सिंघाना) की ओर से ₹11000 की राशि दी गई। मोहनलाल भार्गव सिंघाना की ओर से विद्यालय में टॉयलेट बनवाने और ₹11000 की राशि प्रदान की गई।
राजेश सोमरा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना की ओर से ₹11000, राजेश व्याख्याता जीव विज्ञान की ओर से  ₹11000, नरेंद्र सिंह व्याख्याता भौतिक विज्ञान की ओर से 5100 रुपए, दीपक सैनी व्याख्याता अंग्रेजी की ओर से 5100 रुपए, श्रीमती सरोज राव व्याख्याता रसायन विज्ञान की ओर से 5100,  धर्मपाल जीएनआरआई की ओर से 5100 रूपए, महेश, सज्जन व कैलाश सोनी की ओर से 3100 रुपए की राशि, हरफूल बाकोलिया (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) की ओर से 5100, ओम प्रकाश बलौदा की ओर से 5300, महावीर ठेकेदार की ओर से 5100, मनीष कुमार (एलडीसी) की ओर से 2100, कविता (व्याख्याता इतिहास) की ओर से  ₹2100, नरेंद्र सिंह यूडीसी की ओर से 1100 रुपए की राशि दी गई। हनुमान यादव की ओर से एक लेक्चर स्टैण्ड, शीशराम यादव की ओर से  एक लेक्चर स्टैंड देने की घोषणा की गई।  इसी तरह विद्यालय  में कार्यरत सुशीला यादव, पार्वती और दर्शना ने विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1-6 के विद्यार्थियों को जूते वितरित किए। पंचायत समिति सिंघाना की ओर से विद्यालय में टॉयलेट बनवाने की घोषणा की गई। इस प्रकार विद्यालय में कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक के विकास कार्य करवाने की घोषणा हुई।
Advertisement

Related posts

राजस्थान के AAP प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का आरोप, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Report Times

सचिन पायलट का बनने लगा माहौल? समझें क्यों विरोध का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी कांग्रेस

Report Times

चिड़ावा : भूतनाथ शिवालय में जलाभिषेक किया

Report Times

Leave a Comment