Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘जो हुआ ठीक नहीं हुआ’, राइट टू हेल्थ बिल पर CM अशोक गहलोत बोले- डॉक्टरों को इस पर गर्व करना चाहिए था

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 1763 नवनियुक्त डॉक्टरों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में हर दिन कदम आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के लिए मॉडल स्टेट बन गया है. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार कानून के तहत राज्य में सभी को फ्री में इलाज मुहैया कराया जा रहा है. आम जनता को फ्री ओपीडी सुविधा, आईपीडी टैस्टिंग के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक की फ्री इलाज की सुविधा से आमजन सुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और राइट टू हेल्थ से राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल की पूरे देश में तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि ये अधिकार केवल हमारी सरकार में नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार थी तो उस दौरान देश की जनता को सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और रोजगार गारंटी सहित कई अधिकार जनता को दिए गए थे.

Advertisement

Advertisement

डॉक्टर बिरादरी को होना चाहिए गर्व

Advertisement

इस दौरान सीएम ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए राइट टू हेल्थ बिल बना है. इस बात पर डॉक्टरों को गर्व होना चाहिए, लेकिन गर्व होने की जगह हड़ताल हो गई. ये जो भी कुछ हुआ ठीक नहीं हुआ. CM अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को भी भविष्य में कभी न कभी यह बिल लाना ही होगा.सीएम ने इस दौरान राज हेल्थ पोर्टल का भी लोकार्पण किया. इस पोर्टल की मदद से आम जनता की परेशानियों का फौरन और पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाएगा. इसी के ही साथ सीएम ने राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ के पोस्टर और पोर्टल के ब्रोशर का भी विमोचन किया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

किशोरपुरा के सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव और प्रतिभाओं का सम्मान

Report Times

चिड़ावा : इंटरनेशनल इंद्रधनुष संस्था का पुण्य प्रयास

Report Times

राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम बंद होगी ? सदन में वित्त मंत्री क्या लेंगी स्टैंड?

Report Times

Leave a Comment