Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

साइबर ठगी का अनोखा मामला, जयपुर की डॉक्टर से 43 लाख की ठगी, VIDEO लाइक करने पर पैसे देने का दिया था लालच

REPORT TIMES 

जयपुर:राजस्थान की राजधानी जयपुर से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला डॉक्टर से साइबर ठगों ने 43 लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने महिला को वीडियो लाइक करने पर पैसे देने का लालच दिया. पहले वीडियो लाइक करने पर बकायदा पैसे भी भेजे पैसे देकर महिला को विश्वास हासिल करने के बाद शुरू हुआ ठगी का ये बड़ा खेल. दरअसल जयपुर की अंकिता कुमारी को एक फोन पर वीडियो लाइक करने के बदले पैसे देने का लालच दिया गया. इसके बाद महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने वीडिया का लिंक भेजा. वीडियो लाइक करने पर अंकिता के खाते में करीब 7 हजार रुपए भेजे गए. इसके बाद अंकिता को 28 मार्च एक फोन आया कि आप ने गलत वीडियो लाइक कर दिया है. इसके लिए आपको दो लाख रुपए देने होंगे. पैसे लेने के बाद साइबर ठगों ने फिर अंकिता से अलग-अलग बहाने करके 43 लाख रुपए ठग लिए.

43 लाख गंवाने के बाद हुआ ठगे जाने का अहसास

43 लाख रुपए गंवाने के बाद अंकिता को अहसास हुआ कि वह ठगी जा रही हैं तो उसने यह बात अपने दोस्तों के बताई. जिसके बाद यह मामला एसओजी पहुंचा है. मामले में जांच अधिकारी ने बताया है कि अंकिता से जिन 11 खातों में पैसे जमा कराए गए जिनमें 9 खाते ऐसे हैं जिसमें पिछले दो महीने में 22 करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है. मामला सामने आने के बाद खाते को फ्रीज कर दिया गया है. फ्रीज होने से पहले भी खाते में करीब 31 लाख रुपए थे.

फर्जी कंपनी के नाम पर थे खाते

ये खाते भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के रहने वाले लोग यूज कर रहे हैं. इसके बाद दोनों शहरों से चार आरोपी लेहरू लाल तेली, गोवर्धन रैगर पुत्र बाबरू, युवराज मीणा औरकिशन लाल प्रजापत को गिरफ्तार किया है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक साइबर ठगी करने वाला यह गिरोह मुंबई में रजिस्टर्ड कंपनी के नाम पर भीलवाड़ा और चितौड़गढ़ में खाते खुलवाकर लेनदेन करता था. पुलिस ने इन बदमाशों को कोर्ट के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.

Related posts

सांसदी से इस्तीफा देने के बाद अमित शाह से मिले बालकनाथ; वसुंधरा ने की PM मोदी की तारीफ

Report Times

परशुराम जन्मोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 29 से ब्रह्म चैतन्य संस्थान द्वारा होगा आयोजन

Report Times

TCS हो या Infosys 10 कंपनियों ने निवेशकों के करोड़ों रुपए किए स्वाहा

Report Times

Leave a Comment