Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

इफ्को ने रखा एक दिवसीय प्रशिक्षण, जिले के उर्वरक विक्रेताओं ने लिया भाग, नैनो डीएपी, यूरिया के बारे में बताया महत्व

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  इफ्को रिटेलर्स मीट का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन झुंझनू जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को जागरूक करने व नेनो यूरिया व नेनो डीएपी के प्रचार प्रसार व कृषकों को जागरूक करने के लिए  हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग से विजयपाल कस्वा थे। इफको जयपुर के वरिष्ठ प्रबंधक डा. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि नैनो तरल यूरिया यानि आधा लीटर की शीशी में खाद, जो एक बोरी यूरिया से कहीं ज्यादा काम करती है। नैनो तरल यूरिया से न सिर्फ उत्पादन बढ़ता है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। नैनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया से सस्ती भी है। नैनो तरल यूरिया उपज बढ़ाने का एक साधन है, ये उपज की गुणवत्ता बढ़ाने का साधन है। इसको रखने के लिए बड़े गोदाम की आवश्यकता नहीं है।
इसी प्रकार  इफ्को के प्रोडेक्ट नैनो डीएपी के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उपयोग बहुत ही आसान है। इसका उपयोग किसान बीज उपचार व स्प्रे के माध्यम से उपयोग कर सकता है। इसकी उपयोग दक्षता, सामान्य डीएपी से अधिक है।  इफको के जिला आधिकारी शंकर लाल गठाला ने सांगरिका,एनपीके सहित अन्य प्रोडेक्टों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि इफ्को एक ऐसी संस्था है जो किसानों के हितों में काम करती है। सागरिका एक जैविक उत्पाद है जो पौध वृद्धि प्रोत्साहक है क्योंकि इसमें पौध विकास हार्माेन्स जैसे के ऑक्सीन्स, सायटोकिनिंस, जिबरैलिन्स आदि पाए जाते हैं। इस दौरान प्रशिक्षण में उद्यान विभाग के विजयपाल कस्वा ने उद्यान विभाग की योजनाएं के बारे में जानकारी दी। कृषि आधिकारी अरविंद ने किसान सुविधा एप के बारे में बताया। इस मौके पर रतेरवाल सीड्स से कृष्ण शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। गोष्ठी में जिले के 45 आदान विक्रेताओं ने भाग लिया ।

Related posts

खेतड़ी : मानोता जाटान में हनुमानजी को चढ़ाए निशान

Report Times

सुनील की बल्लेबाजी देख सभी ने कहा ‘नारायण-नारायण’, बना दिए कई रिकॉर्ड

Report Times

पूर्व राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Report Times

Leave a Comment