Report Times
latestOtherकरियरकेदारनाथटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

चार धाम में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़, तमाम पार्किंग फुल; घंटों लग रहा जाम

REPORT TIMES

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए देश भर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. क्षमता से ज्यादा भीड़ और गाड़ियां पहुंचने से यात्रा के रास्ते में जगह जगह जाम और लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. TV9 भारतवर्ष की टीम ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंची और केदारनाथ यात्रा का प्रबंधन किस तरह का है इसका जायजा लिया. इस दौरान देखा गया कि कहीं ट्रैफिक जाम लगा है, तो कहीं श्रद्धालुओं की लंबी कतार, रजिस्ट्रेशन वेरीफाई कराने के लिए भी श्रद्धालुओं को घंटों का इंतज़ार करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के सोनप्रयाग से केदारनाथ की यात्रा श्रद्धालु शुरू करते हैं. चार धाम यात्रा में इस साल भी भारी संख्या में लोग यात्रा की शुरुआत से ही पहुंचने लगे जिसके कारण चारों धाम पर यात्रियों का बोझ बढ़ गया है. सरकार ने इसके बाद 15 जून तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिया, लेकिन इसके बावजूद पहले से रजिस्टर्ड लोग हज़ारों की संख्या में रोजाना पहुंच रहे हैं. घंटों तक जाम में फंसने के बाद कई देर तक रजिस्ट्रेशन वेरीफाई करने के लिये भी लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है. बढ़ती भीड़ के कारण अव्यवस्था भी है और यात्री इसकी शिकायत भी करते दिखते हैं.इसी के ही साथ सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड तक पहुंचने का सफर श्रद्धालु फेरी सर्विस द्वारा करते हैं और गौरीकुंड से आगे सोलह किलोमीटर पैदल या खच्चर से तय करना पड़ता है. जो असली चुनौती है, लेकिन लोगों के लिये बहरहाल गुप्त काशी से 28 किलोमीटर सोनप्रयाग ही भारी चुनौतियों से भरा साबित हो रहा है.

Related posts

जैसलमेर : शिफ्ट हो सकते 6 बसपा विधायक !

Report Times

Aarya से लेकर Criminal Justice तक, हॉटस्टार पर देखें ये धांसू थ्रिलर वेब सीरीज

Report Times

सन्त कबीर नगर : द्वाबा विकास इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गोष्ठी सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment