Report Times
latestOtherअजमेरकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

अजमेर में होटल स्टाफ से मारपीट केस में गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन, IAS और IPS समेत 8 सस्पेंड

REPORT TIMES 

Advertisement

आईएएस और आईपीएस ऑफिसर की जिम्मेदारी राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था और कानून की व्यवस्था को दुरस्त करना होता है, लेकिन राजस्थान के अजमेर में आईपीएस ऑफिसर और पुलिसकर्मियों ने पार्टी करने के दौरान एक होटल के कर्मचारियों को जमकर पीटा. जिसके बाद होटल मालिक की शिकायत पर राज्य सरकार ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए आईएएस गिरधर कुमार और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई को ससपेंड कर दिया गया है. इसी के ही साथ 6 अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है. दरअसल ये पूरा मामला 11 जून की रात लगभग 2:30 बजे का है. अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज के मालिक महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई रात में अपने साथियों के साथ खाना खाने होटल आए थे. जिस समय वो होटल पहुंचे वो शराब के नशे में धुत थे. होटल के बाहर एक कर्मचारी बैठा हुआ था. आईपीएस ने उसे पूछा यहां क्यों बैठे हो. उसने कहा कि वो होटल का स्टाफ है और सोने जा रहा है. इतना सुनते ही सुशील कुमार ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद होटल के अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए जिसके बाद उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौज की गई. जिसके बाद सभी वो सभी वहां से चले गए.

Advertisement

Advertisement

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

Advertisement

घटना के बाद इसकी शिकायत रात 3 बजे गेगल पुलिस को दी गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है. जिसमें आईपीएस सुशील बिश्नोई और वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी होटल कर्मचारियों से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां आईएएस गिरधर भी मौजूद थे.बता दें कि IPS सुशील बिश्नोई वर्तमान में गंगापुर जिले के ओएसडी के रूप में तैनात हैं, वहीं इसे पहले वो अजमेर सिटी के एडिशनल एसपी थे. वहीं IAS गिरधर कुमार अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त हैं. बता दें कि आईएएस और आईपीएस के साथ ही एएसआई रुपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम, मुकेश यादव, टोंक के कॉन्स्टेबल मुकेश जाट और जूनियर असिस्टेंट हनुमान प्रसाद को भी सस्पेंड किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इस दिन इन उपायों को करने से खुल सकती है किस्मत

Report Times

IPL 2024: PBKS vs RR मैच में बारिश बन सकता है विलेन, मैच से पहले जानें मोहाली के मौसम का हाल

Report Times

Deal Done… हार्दिक पंड्या की हुई गुजरात टाइटन्स से विदाई, मुंबई इंडियंस नया ठिकाना

Report Times

Leave a Comment