Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

गहलोत-पायलट में सुलह, कांग्रेस ने मानी सचिन की तीनों मांगे

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज राजस्थान कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. बड़ी बात यह है कि बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह करा दी गई. सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट की तीनों मांगे मान ली हैं. इससे पायलट भी संतुष्ट हो गए हैं.सूत्रों ने बताया कि पार्टी में सचिन पायलट की भूमिका को लेकर एक हफ्ते में बड़ा ऐलान होगा. बैठक में फैसला किया गया कि गहलोत सरकार वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द कारवाई करेगी. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ समेत प्रदेश कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए.

Advertisement

Advertisement

क्या हैं सचिन पायलट की तीन मांग?

Advertisement
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC का खत्म कर इसका फिर से गठन किया जाए.
  • पेपर लीक होने से जिन भी छात्रों को नुकसान हुआ है, उनको उचित मुआवजा दिया जाए.
  • पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाए.

एकजुटता हो, तभी चुनाव जीत सकती है पार्टी- वेणुगोपाल

Advertisement

AICC मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि बैठक में नेताओं ने फैसला लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो. पार्टी की तैयारियों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि जीतने की क्षमता के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों की लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित कर दी जाएगी.

Advertisement

अंदरूनी राजनीति के बारे में बाहर बोलने की आजादी किसी को नहीं- वेणुगोपाल

Advertisement

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि सभी को सख्त अनुशासन का पालन करना होगा. किसी भी मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी है और पार्टी की अंदरूनी राजनीति के बारे में पार्टी से बाहर बोलने की आजादी किसी को नहीं है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Lalu Yadav ; मिमिक्री के मास्‍टर रहे हैं लालू यादव, जनता से कनेक्‍ट करने का उनका गजब ठेठ अंदाज👀

Report Times

पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और ओडिशा के भाजपा सांसदों से की मुलाकात

Report Times

चिड़ावा में पॉलिथीन निरोधक दस्ते की कार्रवाई : दुकान से सारा माल जब्त

Report Times

Leave a Comment