Report Times
latestOtherआरोपउदयपुरवाटीकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

क्या है उस लाल डायरी का राज, जिसे गहलोत के लिए निकाल कर लाए थे राजेंद्र गुढ़ा

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुड़ा की बयानबाजी पर विराम लगते दिखाई नहीं दे रहा है. बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा फिर से सरकार के खिलाफ मुखर होकर हमलावर हो गए हैं. गुढ़ा का कहना है कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है, लेकिन वो सच बोलना जारी रखेंगे. इसी कड़ी में हमला जारी रखते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने शनिवार को गहलोत सरकार से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की जब सरकार अल्पमत में आने वाली थी, तब आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की रेड के दौरान मुख्यमंत्री ने मुझे एक लाल डायरी निकाल कर लाने का टास्क दिया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे कहा था कि यह लाल डायरी आप ही ला सकते हो. जब मैंने वो लाल डायरी अपने कम कब्जे में ली तो मुख्यमंत्री ने मुझे कहा की गुढ़ा, तुम्हें तो हॉलीवुड में होना चाहिए. गुढा आगे कहते हैं कि ये लाल डायरी कई बड़े राज उगलेगी और कई मंत्रियों और नेताओं के काले चिट्ठे खोलेगी. गुढ़ा ने कहा कि इस लाल डायरी की वजह से मुख्यमंत्री संकट में पड़ सकते थे और उस वक्त यह लाल डायरी राजेंद्र गुढ़ा निकाल कर लाया था. मुख्यमंत्री ने उस वक्त मुझे कहा था कि गुढ़ा तूने कमाल कर दिया. तूने तो सर्जिकल स्ट्राइक कर दी.

Advertisement

Advertisement

‘उठाऊंगा लाल डायरी से पर्दा’

Advertisement

वो इस घटना के बारे में आगे बताते हुए बोलते हैं, मुख्यमंत्री ने उस डायरी को जलाने के लिए मुझे कई बार कहा था. गुढ़ा ने बताया कि सरकार के कई बड़े नेताओं के काले चिट्ठे उस डायरी में थे. इसलिए मुख्यमंत्री गहलोत ने वह डायरी जलवा दी. गुढ़ा ने कहा की मैं लाल डायरी के राज का खुलासा करूंगा पर अभी समय नहीं है कि मैं इस लाल डायरी के राज खोलूं, लेकिन जल्द ही इससे पर्दा उठाऊंगा. राजेंद्र गुढा के लाल डायरी के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं में खलबली मच गई है. अब हर नेता एक दूसरे को फोन कर इस लाल डायरी की चर्चा कर रहा है, लेकिन यह तय है कि राजेंद्र गुढ़ा जब भी इस लाल डायरी के राज खोलेंगे तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने के बाद कांग्रेस को घेरने का बीजेपी के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुढा के इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की लाल डायरी में कई बड़े नामों का और हजारों करोड़ के घोटालों का जिक्र हो सकता है, इसी लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने गुढ़ा को डायरी निकलवाने का टास्क दिया. वहीं पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस में मर्दों का प्रदेश बताने वाले नेता शांति धारीवाल मंत्री पद पर हैं, तो वहीं सच बोलने वाले नेता राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Happy Birthday Sachin Tendulkar: IPL में कभी नहीं लगी सचिन की बोली, जानें वजह

Report Times

केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में 8 यूट्यूब चैनल ब्लाक

Report Times

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे: मात्र 65 पैसे प्रति KM देना होगा टोल टैक्स, 2 घंटे में तय होगा जयपुर तक का सफर

Report Times

Leave a Comment