Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रसोशल-वायरलस्पेशल

पहले जीतने दिया फिर फंसाया जाल में, नागपुर के बिजनेसमैन से ऐसे लूटे 58 करोड़

REPORT TIMES 

ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी के हजारों मामले सामने आ रहे हैं इसके बाद बावजूद भी लोग ऐसे ठगों के जाल में फंस रहे हैं. अब इस तरह का मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है. जहां ऑनलाइन ठगी के चलते एक व्यापारी से 58 करोड़ रुपये से ज्यादा लूट लिए गए. पिछले डेढ़ साल में व्यापारी लगातार ऑनलाइन सट्टेबाजी करता रहा और पैसे हारता रहा. व्यापारी ने आरोल लगाया कि वह जब भी कम पैसे लगाता था तो जीत जाता था, लेकिन जैसे ही ज्यादा पैसे का दाव खेलता था तो हार जाता था.पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर जब कार्रवाई की है तो देखकर दंग रह गए. पूरे मामले में आरोपी नवरतन जैन का नाम सामने आ रहा है. नागपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोंदिया में एक अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस के हाथ जो लगा वह खुद ही देखकर चौंक गए. पुलिस को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि यह मामला इतना बड़ा होगा.

10 करोड़ कैश, 4 किलो सोना

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के अड्डे पर छापा मारा तो उन्हें यहां से 10 करोड़ रुपये कैश मिले और 4 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी अनंत नवरतन जैन फिलहाल फरार है. बताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है. पुलिस इस मामले में और तथ्यों की जांच में जुट गई है.

जीतने का भरोसा देता था आरोपी

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित जब पैसे हार जाता तो आरोपी नवरतन जैन उसे दिलासा देता कि वह एक न एक दिन अपने सारे हारे पैसे फिर से जीत जाएगा. इसी मोटिवेशन में आकर पीड़ित बार-बार पैसे लगाते रहा. उसने यह भी आरोप लगाया है कि जब भी वह कम पैसे लगाता था तो वह जीत जाता था. लेकिन जैसे ही वह ज्यादा बड़ी रकम लगाता तो उसकी हार पक्की हो जाती थी.

Related posts

स्कूल-ऑफिस बंद, मेट्रो टाइमिंग में बदलाव…G20 के लिए बदल गया दिल्ली का रुटीन

Report Times

चुनाव से पहले जाटों ने भरी हुंकार, उठी जातिगत जनगणना और 27 फीसदी OBC आरक्षण की मांग

Report Times

दिल्ली में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक की मौत

Report Times

Leave a Comment