Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़टोंकताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

राजस्थान चुनाव: टोंक में सचिन पायलट के लिए बढ़ी मुसीबत! कांग्रेसियों ने की बगावत

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट की नगरी में अब उनका सियासी सफर और मुश्किलों भरा हो सकता है. बता दें, सोमवार को टोंक विधानसभा सीट पर दो बड़े कांग्रेसी नेताओं ने बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. इसमें एक ओर मोहसिन रसीद तो दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व सेवादल जिलाध्यक्ष नईमुद्दीन अपोलो ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली टोंक विधानसभा सीट पर दोनों कद्दावर

Advertisement

नाराजगी खुलकर आई सामने

Advertisement

राजस्थान में कांग्रेस के एक धड़े की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का वोटबैंक माने जाने वाले एससी वर्ग से भी कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी अशोक बैरवा ने बसपा से टिकट लेकर नामांकन दाखिल किया है. जिसके चलते एससी वोटबैंक भी अब कांग्रेस के हाथों से खिसकता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

सचिन पायलट का सुस्त चुनाव प्रचार

Advertisement

वहीं भाजपा से स्थानीय नेता और पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नामांकन दाखिल करने से सियासी संग्राम रोचक हो गया है. फिलहाल नामांकन दाखिल करने के बाद सचिन पायलट के सुस्त पड़े चुनावी प्रचार से भी कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता मायूस नजर आ रहे हैं. उधर भाजपा के जिला चुनाव प्रभारी बन आए दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार सचिन पायलट और कांग्रेस पर हमलावर है. ऐसे में अब सचिन पायलट की मुश्किलें ओर बढ़ती नजर आ रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर सचिन पायलट टोंक में डेमेज हो चुकी कांग्रेस का कैसे कंट्रोल करेंगे.

Advertisement

टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल

Advertisement

कांग्रेसी नेता मोहसिन रसीद ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर सचिन पायलट पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि टोंक वासियों को एक एप्लीकेशन के लिए जयपुर जाना पड़ता है. पायलट कभी स्थानीय मुद्दों पर आमजन के साथ नहीं बोलते, उनकी लोकल समस्याओं का समाधान नहीं करते. रसीद ने कहा कि टोंक को अब तक ट्रेन नहीं मिली है. टोंक की जनता को स्थानीय नेता चाहिए ताकि उनका काम हो सके. उन्होंने कहा कि जनता के प्यार और सहयोग से पायलट को हराएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

वाह रे सिस्टम: करप्शन की आरोपी RPS को सम्मानित करने की थी योजना, अब लिस्ट से हटाया नाम

Report Times

गहलोत की कुर्सी बचाने वाले धारीवाल-जोशी-राठौड़ को कांग्रेस क्या नहीं देगी टिकट?

Report Times

चिड़ावा में धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश महोत्सव : विवेकानंद चौक, भगवा मोहल्ला, गौशाला रोड सहित काफी जगह कल पंडालों में विराजेंगे गजानन, मंदिरों में भी तैयारी शुरू

Report Times

Leave a Comment