Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, NIA ने ISIS बल्लारी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश; 8 गिरफ्तार

REPORT TIMES 

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने देश को दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एनआईए ने सोमवार को देश में ISIS के बल्लारी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. एनआईए की ओर से चार राज्यों में करीब 19 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए मॉड्यूल के 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि बल्लारी मॉड्यूल देशभर में आईडी ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा था. इनके पास से विस्फोटक, हथियार और ब्लास्ट की साजिश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं. मॉडयूल का सरगना की पहचान मिनाज मोहम्मद सुलेममान के रूप में हुई है. एनआईए ने बल्लारी से मॉड्यूल के सरगना मिनाज और सैय्यद समीर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मुंबई से अनाज इकबाल शेख, बेंगलुरु से मोहम्मद मुनिरुद्दीन, सईद, समीउल्लाह सामी, मोहम्मद मुजम्मिल, दिल्ली से शियान रहमान हुसैन और जमशेदपरु के रहने वाले शाहबाज जुल्फिकार के तौर पर हुई है. एनआईए की ओर से यह छापेमारी बेंगलुरु, जमशेदपुर, अमरावती, मुंबई, पुणे, बोकारो और दिल्ली में की गई.

Advertisement

Advertisement

टेरर से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे थे आरोपी

Advertisement

एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लगातार देशभर में टेरर और उससे जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे थे. इसके साथ-साथ नौजवानों का ब्रेनवाश कर उन्हें रेडिकलाइज भी कर रहे थे. गिरफ्तार सभी संदिग्ध मिनाज के इशारों पर ही काम कर रहे थे और देश को दहलाने की फिराक में थे.

Advertisement

छापेमारी में बम बनाने वाली सामग्री बरामद

Advertisement

एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान इनके पास से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक पदार्थ सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, शुगर, एथेनॉल, हथियार, कैश समेत साजिद से जुड़े कई दस्तावेज, स्मार्टफोन और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं.

Advertisement

बड़ी साजिश की कर चुके थे फुलप्रूफ तैयारी

Advertisement

तफ्तीश के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी जिहाद और खिलाफत के नाम पर आईएसआईएस के लिए बड़ी साजिश को अंजाम देने की फुलप्रूफ तैयारी भी कर चुके थे. ये सभी संदिग्ध सोशल मीडिया एप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे और खास तौर से कॉलेज के स्टूडेंट्स को रिक्रूट करने के लिए दस्तावेजों को उन्हें भेज कर मुजाहिदीन बनाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा मौसम अपडेट: बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए बादल, गर्मी से राहत की उम्मीद

Report Times

गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं, ये हम होने नहीं देंगे…5वें समन पर केजरीवाल का ED को जवाब

Report Times

कर्नाटक के कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, महिलाओं को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

Report Times

Leave a Comment