Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिस्पेशल

अधिकारियों से परेशान साधु-संत, क्यों फूट-फूटकर रोए महा मंडलेश्वर सतुआ बाबा?

REPORT TIMES 

Advertisement

प्रयागराज में लगने जा रहे देश के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले माघ मेला में साधु संतो और प्रशासनिक अधिकारीयों के बीच विवाद हो गया. माघ मेले में महावीर मार्ग पर भूमि आवंटन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए साधु संतों ने मेला अधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वालों में माघ मेला की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था खाक चौक व्यवस्था समिति के साधु संत शामिल रहे. विरोध प्रदर्शन के दौरान मेला अधिकारी की अनदेखी से दुखी खाक चौक समिति के महामंत्री और महा मंडलेश्वर संतोष दास फूट-फूटकर रोने लगे. उनका रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

Advertisement

2 दर्जन साधु संतों के साथ धरने पर बैठे सतुआ बाबा

Advertisement

प्रयागराज के संगम तट पर हर साल आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम माघ मेले की शुरुआत के पहले ही नया विवाद खड़ा हो गया. माघ मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन में भेदभाव का आरोप लगा है. खाक चौक के साधु संत और महा मंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा माघ मेला अधिकारी के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए. उनके साथ करीब 2 दर्जन से अधिक साधु संत भी धरने पर बैठ गए. साधु संतों के विरोध प्रदर्शन पर मेला अधिकारी नहीं पसीजे. वह बड़ी मुश्किल से अपने दफ्तर से बाहर आए.

Advertisement

खाक चौक के मुकामी संतो और प्रयागवाल सभा के बीच जमीन आवंटित बना विवाद

Advertisement

बताया जाता है कि माघ क्षेत्र के महावीर मार्ग पर महामंडलेश्वर संतोष दास सहित तमाम खाक चौक के मुकामी संतो को माघ मेला में जमीन आवंटित की जाती है. वहां कुछ जमीन संगम के तीर्थ पुरोहितों के संगठन प्रयागवाल सभा को भी दी जाती है. खाक चौक के संतो ने प्रयागवाल की इस भूमि पर अपना दावा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. संतोष दास और अन्य संतों ने मेला प्रशासन के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मेला प्रशासन के दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement

सतुआ बाबा अड़े जिद पर, अफसरों पर लगाया भेदभाव का आरोप

Advertisement

संतोष दास ने कहा कि 12 साल पहले जहां हम बसते थे वह नक्शा निकलाया जाए. उसके आधार पर हमें मेला में बसाया जाए. अफसर शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता करने का प्रयास करते रहे, लेकिन सतुआ बाबा अपनी जिद पर अड़े रहे. इधर मेला प्रशासन तीर्थ पुरोहितों को जमीन छोड़ने का आग्रह कर रहा था. लेकिन तीर्थ पुरोहित एक इंच भी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे. मेला प्रशासन का कहना था कि तीर्थ पुरोहितों की जमीन उनको नहीं दी जा सकती. बस यही इस विवाद की जड़ थी. देर रात किसी तरह वैष्णव संप्रदाय के इन हाई प्रोफाइल संतो को किसी तरह मनाया गया और खाक चौक को उतनी जमीन माघ मेला के अक्षय वट मार्ग की दक्षिण पटरी पर खाक चौक को दे दी गई तब कही जाकर विवाद सुलझा और माघ मेला प्रशासन ने चैन की सांस ली.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आस्था और विश्वास के बल पर ईश्वर को किया जा सकता है प्राप्त : 

Report Times

मैंने कुछ गलत नहीं कहा, मुझे सच बोलने की सजा मिली, मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद और क्या बोले गुढ़ा

Report Times

बाला साहेब की ‘शिवसेना’ शिंदे गुट के नाम, साथ में मिला धनुष-बाण का निशान

Report Times

Leave a Comment