Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

बारहवीं परमहंस दिव्य संदेश यात्रा का समापन, आठ दिनों तक जिले के 40 से अधिक शहरों गांव में पहुंचाया बाबा का संदेश

REPORT TIMES 
चिड़ावा.परमहंस पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा  का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिये शहर के सनातन आश्रम स्थित परमहंस पीठ से शुरू हुई बावलिया बाबा  की दिव्य सन्देश यात्रा का चिड़ावा में विधिवत समापन हुआ। यात्रा आठ दिनों तक झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले में प्रमुख शहरों और गांवों में पहुंची। जहां बाबा की आरती, मंगल पाठ, साहित्य वितरण व प्रवचन के कार्यक्रम हुए। अंतिम दिन यात्रा मंड्रेला , बदनगढ़ से  होते हुए  पोद्दार पार्क स्थित सनातन आश्रम पहुंची।
यहां पर यात्रा संयोजक पं. प्रभुशरण तिवाड़ी के नेतृत्व में महाआरती हुई। इसके बाद जयकारों के मध्य बाबा का प्रसाद सभी में बांटा गया। इस दौरान तिवाड़ी ने कहा कि अघोरी सन्त बावलिया बाबा ने पीड़ित मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने संसार और ईश्वर के निराकार स्वरूप से दुनिया को अवगत कराया। ऐसे संतों के जीवन से मानव मात्र को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, महेश सैनी, राजेन्द्र सैन, सुरेश शेखावत, गिरधरगोपाल महमिया, श्याम राणा, सिकंदर राव, ग्यारसीलाल भारतीय, सत्यनारायण शर्मा, अंजनी कुमार तिवाड़ी, श्याम राणा, विक्रम सिंह, विकास जांगिड़, रत्तिराम राजोतिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

कांग्रेस नेता चतरा राम के भगवान श्रीराम पर बिगड़े बोल, माता सीता के चरित्र पर भी उठाया सवाल; BJP हुई हमलावर

Report Times

जहरीले स्प्रे से हुई युवक की मौत

Report Times

मुख्यमंत्री तो दूर की बात, मंत्री तक नहीं बन पाए बाबा बालकनाथ… तीनों हिंदूवादी नेताओं में से किसी को जगह नहीं

Report Times

Leave a Comment