falling milk prices: चिड़ावा। तहसील क्षेत्र में दूध के लगातार गिरते भावों को लेकर राज्य सरकार से अंकुश लगा कर उचित भाव दिलवाने की मांग किसान कर रहे है। इसको लेकर अखिल भारतीय किसान सभा व महा सभा ने एसडीएम के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम कार्यालय कार्मिक को सौंपा गया। किसान सभा के चिड़ावा ब्लाक सचिव सुरेश महला ने बताया कि दूध के गिरते भावों से दुग्ध उत्पादक किसानों को बहुत घाटा हो रहा है। राज्य सरकार से मांग है कि गाय का दूध 55 रूपए और भैंस का दूध 100 रूपए प्रति लीटर किया जाए।
ज्ञापन में निजी कम्पनियों द्वारा फैट की जांच के यंत्र में धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए इसकी समय – समय पर जांच करवाने की मांग की। इन मांगों को लेकर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला, चिड़ावा तहसील किसान सभा के उपाध्यक्ष श्याम सिंह, किसान सभा सूरजगढ़ की महिला विंग कमांडर सुनिता खेदड़, किसान महा सभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुल्हरी, चन्द्रकला चिड़ावा, मुन्नी देवी, दीपक झाझड़िया महरमपुर आदि ने सरकार को चेताया कि मांग नहीं मानी गई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
Advertisement