Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबगड़राजनीतिराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा नगरपालिका उपचुनाव : 15 से 19 फरवरी तक होंगे नामांकन दाखिल, एक मार्च को होगा मतदान

REPORT TIMES 

Advertisement

चिड़ावा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। इसमें चिड़ावा नगरपालिका के वार्ड 22 में भी उपचुनाव होना है। आयोग से मिली जानकारी के चिड़ावा के वार्ड नंबर 22 के उप चुनावों के तहत 1 मार्च 2024 को वोटिंग होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले कार्यक्रम के मुताबिक 15 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 19 फरवरी 2024 तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

Advertisement

Advertisement

इस दौरान 16 व 18 फरवरी को अवकाश के दिन छोड़कर 15 से 19 फरवरी 2024 तक हर दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 20 फरवरी 2024 को नामांकनों की जांच होगी। 22 फरवरी दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं 24 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उप चुनाव के तहत एक मार्च 2024 शुक्रवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद अगले दिन यानी दो मार्च शनिवार को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी। आपको बता दें कि चिड़ावा के वार्ड नंबर 22 में पार्षद अनूप भगेरिया के निधन के कारण सीट रिक्त हो गई थी। भगेरिया भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे। सीट रिक्त होने के चलते अब उप चुनाव होगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूक्रेन में बिगड़ती मानवाधिकार की स्थिति पर भारत ने जताई चिंता

Report Times

4 करोड़ की घड़ी से लेकर चार्टर प्लेन का मालिक है ये सादा सा दिखने वाला सुपरस्टार

Report Times

रक्तवीर सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

Report Times

Leave a Comment