reporttimes
यूक्रेन में बिगड़ती मानवाधिकार स्थिति पर भारत ने गुरुवार को चिंता जताई है। भारत ने यूक्रेन में बिना किसी दखल के मानवीय सहायता प्रदान करने और लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग मुहैया कराने की समर्थन करने का आह्वान किया। मानवाधिकार परिषद (HRC) के विशेष सत्र में जिनेवा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्रमणि पांडे ( Indramani Pandey) ने कहा कि इस अस्थिरता ने दुनिया भर के लोगों पर, खासकर विकासशील और कम विकसित देशों में लोगों पर जबरदस्त बोझ डाला है। राजदूत इंद्रमणि पांडे ने कहा कि हम यूक्रेन में हो रहे घटनाक्रम पर बहुत चिंतित हैं। हमने लगातार हिंसा को तत्काल बंद करने और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है।’ जिनेवा में भारतीय मिशन ने एक ट्वीट में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 34वें विशेष सत्र में यूक्रेन में रूस के आक्रमण के कारण मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति पर भारत का बयान।