Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जेईई मैंस में एम डी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने 80 में से 46 विद्यार्थियों का चयन देकर रचा कीर्तिमान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड़ स्थित एम. डी. ग्रुप ऑफ  एजुकेशन  द्वारा संचालित एम. डी. सी.एल. फाउंडेशन बैच के 80 में से 46 विद्यार्थियों का जे०ई०ई० मैंस  2024 में चयन हुआ। जिनमें अमित झाझड़िया पुत्र नरेन्द्र कुमार 99.52 परसेंटाइल के साथ टॉपर रहा। इसके अतिरिक्त रश्मि मित्तल पुत्री विवेक मित्तल 99.01, पायल शर्मा पुत्री बाबूलाल शर्मा 98.75, जयश्री सोनी पुत्री उमाशंकर सोनी 98.67, रोहित पुत्र कृष्ण यादव (12 के साथ) 98.49, हिमांशु सैनी पुत्र श्रवण सैनी (12 के साथ) 96.92 व  मुस्कान पुत्री प्रमोद कुमार 95.85 परसेंटाइल के साथ  प्रमुख है।
इस अवसर पर चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, समित डांगी व मैनेजमेंट सदस्यों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों का तिलकार्चन व साफा बांध कर सम्मान किया गया। विद्यार्थियों के सम्मान में शहर के मुख्य मार्गों से  डीजे की धुन पर  विजयी जुलूस  निकाला  गया जिसका शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता , अध्यापकों एवं  एम. डी.  ग्रुप ऑफ एजुकेशन  के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है। एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण व शैक्षणिक नवीन अनुसंधानों के माध्यम से नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्तमान में आई. आई टी. (IIT),नीट (NEET), जेट JET, ICAR व BHU  की तैयारी के लिए कक्षा 9 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन व टारगेट बैच भी संचालित है । इस अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

मिलिट्री स्कूल में 6 विद्यार्थियों का हुआ चयन,विभिन्न राज्यों के अभिभावकों ने किया विश्वास

Report Times

Weather Report: प्रचंड गर्मी ने 70 साल का रिकार्ड तोड़ा, इस बार मार्च से क्‍यों शुरू हो गई लू? जानें- कब होगी बारिश

Report Times

पंजाब के 2 पादरियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Report Times

Leave a Comment