Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

कभी ‘गोरक्षक’ गहलोत तो कभी ‘जय सियाराम’ वाले, क्या कांग्रेस को मिल गई BJP के हिंदुत्व की काट?

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है जहां सत्ताधारी पार्टी से सूबे के मुखिया अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता मैदान में उतर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की रणनीति पर दिल्ली में मंथन चल रहा है. राजस्थान के सियासी गलियारों में इन दिनों सीएम गहलोत के चिंतन शिविर की चर्चा है जहां सीएम सरकार के 4 सालों का लेखाजोखा करते हुए मंत्रियों के कामकाम की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं इसके दूसरी तरफ गहलोत के हाल में लिए गए फैसलों की भी खासी चर्चा है जहां राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने ‘गौसेवा’ पर ध्यान देने का फैसला करते हुए राज्य में 1,500 ग्राम पंचायतों में गौशाला बनाने की घोषणा की है. सरकार के इस काम पर 1377 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं इससे पहले गहलोत ने हर जिले में भगवान राम के बेटों के नाम पर लव कुश वाटिकाएं विकसित करने का फैसला किया जहां दुर्लभ जैव विविधता को संरक्षित करने की दिशा में हर जिले में 2-2 करोड़ खर्च किए जाएंगे. वहीं इससे पहले भी बीते दिनों गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गहलोत ने बीजेपी-आरएसएस पर जय श्री राम के नारे को लेकर भी जमकर हमला किया था. गहलोत ने जयपुर की एक रैली में भीड़ से जय सियाराम के नारे भी लगवाए थे जिसके बाद माना गया कि कांग्रेस 2023 के लिए रणनीतिक तौर पर बीजेपी को मुद्दाविहीन करने की दिशा में काम कर रही है.

Advertisement

Advertisement

गौशालाओं पर खर्चे होंगे 1377 करोड़

Advertisement

मालूम हो कि गहलोत सरकार ने हाल में ‘गौसेवा’ पर ध्यान देने का फैसला करते हुए राज्य में 1,500 ग्राम पंचायतों में गौशाला बनाने की घोषणा की है जहां सरकार की इस योजना पर 1377 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. गहलोत के इस फैसले को उनके ‘हिंदुत्व प्लान’ से भी जोड़कर देखा जा रहा है. सरकार के ऐलान के मुताबिक अगले दो सालों में हर पंचायत को गौशाला निर्माण के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी और सरकार की इस योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है जहां पहले चरण में 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण होगा और इसके बाद 1300 ग्राम पंचायतों में 2023-24 में निर्माण किया जाएगा. इस पूरी योजना में राज्य सरकार 90 फीसदी लागत उठाएगी और 10 फीसदी खर्च कार्यपालक एजेंसी को करना होगा. जानकारों का कहना है कि गहलोत इन फैसलों की मदद से 2023 के चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही गहलोत का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पेपर लीक के आरोपियों पर उनकी सरकार बुलडोजर एक्शन ले रही है जिसे यूपी के ‘योगी मॉडल’ सरीखा बताया जा रहा है.

Advertisement

जयपुर में लगवाए जय सियाराम के नारे

Advertisement

वहीं बीते साल 22 दिसंबर को राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कालवाड़ इलाके में विकास कार्यों के एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनता से अपनी सभा में जय सियाराम के नारे लगवाए. राहुल गांधी की यात्रा के राजस्थान से गुजरने के बाद सीएम गहलोत में दिखे इस बदलाव ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं अशोक गहलोत लगातार कुछ समय से आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमलावर दिखाई दे रहे हैं. बीते दिनों गहलोत ने कहा था कि बीजेपी ने सीता और राम को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने जय सियाराम बोला तो लोगों ने उसका स्वागत किया. गहलोत ने कहा कि राम बीजेपी का कॉपीराइट नहीं है, वह तो खुद ही अपने कॉपीराइट है.

Advertisement

लव-कुश वाटिकाएं बना रही सरकार

Advertisement

इसके अलावा राजस्थान में गहलोत सरकार ने बीते दिनों भगवान राम के बेटों के नाम पर लव-कुश वाटिकाएं विकसित करने का फैसला किया जहां दुर्लभ जैव विविधता को संरक्षित करने की दिशा में हर जिले में वाटिकाएं लगाई जाएंगी. सरकार के फैसले के मुताबिक हर जिले में 2-2 करोड़ रुपए की लागत से लव-कुश वाटिकाओं का निर्माण होगा. सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य लुप्त होती वनों की प्रजातियों का संरक्षण करने के साथ ही आम जनता का पर्यावरण संरक्षण से जुड़ाव भी करना है. बता दें कि पिछले बजट में इसकी घोषणा के बाद वन विभाग ने करीब 11 लव कुश वाटिका तैयार कर दी है.

Advertisement

रामनवमी पर करवाए थे मंदिरों में पाठ

Advertisement

गौरतलब है कि बीते साल सरकार के देवस्थान विभाग ने पहली बार मंदिरों में धार्मिक आयोजन करवाए. देवस्थान विभाग की ओर से रामनवमी पर रामायण पाठ और हनुमान जयंती पर सुंदरकाण्ड पाठ पूरे प्रदेश भर के मंदिरों में करवाने के आदेश जारी हुए थे जिसके लिए मंदिरों की एक सूची भी सरकार ने जारी की थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का लिया जायजा

Report Times

राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर भाजपा उतार सकती है नए चेहरे, इन 7 सीटों पर तय हुए उम्मीदवारों के नाम!

Report Times

महिला सुरक्षा पर पांच सौ करोड़ खर्च होंगे, राम मंदिर से लेकर कृष्ण जन्मभूमि तक सभी धार्मिक स्थल पर अलग इंतजाम

Report Times

Leave a Comment