Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र ने मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव

REPORT TIMES 
चिड़ावा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय इकाई की ओर से मंड्रेला बाईपास पर महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। इस दौरान आशीर्वचन देते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रत्न दीदी ने कहा कि शिव इस सृष्टि के आधार हैं और हम सब में उसी ईश्वर का वास है। आत्मिक संतुष्टि के लिए शिव का पूजन करें और ब्रह्मकुमारीज सेंटरों पर आकर ईश्वर को करीब से जानने का प्रयास करें।
इस दौरान बतौर अतिथि मौजूद रहे भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए लोगों से इस संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। वहीं बाल ब्रह्मचारी छोटेलाल, एसीटीओ सरिता मील ने भी विचार रखे। इस दौरान नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। चिड़ावा सेंटर प्रभारी स्नेह दीदी ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान संगठन से जुड़े चंदगीराम, डॉ. सूरज, मधु दीदी नारनौल, जितेंद्र, सुनील रोहिला, संजय, विनीत, रामविलास, सूरजभान, हीरालाल, महेंद्र यादव, उर्मिला, ओंकार सैनी, हिमानी, वन्दना, पूजा, महिमा, रेणु, निशा, उर्मिला, रामनिवास, ओंकार सैनी सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

मुकाबले में नहीं थे, फिर भी बैलेट पेपर पर राहुल गांधी लिख आए कुछ कांग्रेसी

Report Times

जयपुर: हेलमेट नहीं लगाया तो देने होंगे हजार रुपए, नए ट्रेफिक रूल्स लागू

Report Times

कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Report Times

Leave a Comment