Report Times
CHIRAWAElection specialGENERAL NEWSGNRAL NWSpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

होम वोटिंग के तहत बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान

Reporttimes.in
चिड़ावा। होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आज शुक्रवार को आगाज हुआ। चिड़ावा के मंड्रेला कस्बे में शुक्रवार को होम वोटिंग के तहत 10 वोट डाले गए। बुजुर्गों ने बड़े ही उत्साह के साथ वोटिंग की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। सेक्टर इंचार्ज डॉ.अशोक शर्मा और बीएलओ राजेश कानोडिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु एवं 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के तहत शुक्रवार को मंड्रेला में 10 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल पात्र मतदाताओं के निवास पर गए और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए मताधिकार प्रयोग का अवसर प्रदान किया। वॉर्ड 12 निवासी वृद्धजन 90 वर्षीय भवर कंवर पत्नी फतेह सिंह ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। मतदान करने के बाद प्रसन्नता के साथ भवर कंवर ने कहा कि स्वयं के घर से मतदान करना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जिसमें पूर्ण गोपनीयता के साथ घरों पर मतदान करवाने की प्रक्रिया का नवाचार महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Related posts

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पीएम मोदी से सवाल, कब कम होगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत, SBI पर भी साधा निशाना

Report Times

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर अशोक गहलोत, अब इन नेताओं केे नाम; सीएम पद पर भी लग रहे हैं कयास

Report Times

BSNL के 300 दिन के धांसू प्लान ने उड़ाई बाकी कंपनियों की नींद, सिर्फ इतनी सी कीमत पर मिलेगा हर दिन अनलिमिटेड डेटा

Report Times

Leave a Comment