REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में देर शाम हिंदू जागरण मंच की ओर से अम्बेडकर जयंती पर मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस गणेश मंदिर के पास से शुरू हुआ। ये जुलूस कबूतरखाना, पुरानी तहसील रोड होते हुए विवेकानंद चौक पहुंचा। इस दौरान जय भीम, भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चलते रहे। वहीं इस दौरान एक वाहन में बाबा साहेब अम्बेडकर का चित्र भी फूलों से सजाकर लगाया हुआ था। वहीं विवेकानन्द चौक में कार्यक्रम हुआ।

जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान विभाग संघ चालक अशोक सिंह, झुंझुनूं सह जिला कार्यवाह योगेंद्र कुमार, जिला संघ चालक अक्षय कुमार, नगर संघ चालक संदीप कुमार, विहिप जिला महामंत्री सुनील सिद्दड़, हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष मिंटू लाम्बा, भाजपा नेता राजेश दहिया, भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, मनोज आलडिया, मुकेश खंडेलवाल सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement