Report Times
GENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Nestle India ने पहली तिमाही में की 934 करोड़ की बंपर कमाई, झोली भरकर मिलेगा डिविडेंड, जोश में उछल पड़ा शेयर

Reporttimes.in

Advertisement

Nestle India: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को अपने पहले तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है. कंपनी ने जनवरी से मार्च तीमाही में बंपर कमाई की है. एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 934 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 737 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय बढ़कर 5,267 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये हो गया है. ये पिछली साल, जनवरी-मार्च तिमाही में 4,830 करोड़ रुपये था. नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने एक रुपये के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपये प्रति इक्विटी का फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.

Advertisement
Nestle India

Advertisement

शेयर बाजार में दिखा एक्शन

नेस्ले के नतीजे की घोषणा के बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. दोपहर 1.30 बजे कंपनी का स्टॉक 2569.50 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, दोपहर दो बजे कंपनी के शेयर का भाव 2.63 प्रतिशत यानी 65.85 रुपये की तेजी के साथ 2,566 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 5.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में निवेशकों को 1.06 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न हाथ लगा है. सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 23.82 प्रतिशत का ठीक-ठाक रिटर्न दिया है. एक साल पहले 25 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 2066.52 रुपये थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नरहड़ के सरकारी स्कूल में छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष ने बांटे सेनेटरी नेपकिन, बेटे के जन्मदिन पर माता-पिता ने भेंट किए 11 पंखे चिड़ावा।संजय दाधीच नरहड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कार्यक्रम हुए। जहां महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष की ओर से गरिमा परियोजना के तहत डॉ. कुसुमलता ने छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए और इनके उपयोग की सलाह देते हुए इसके फायदे भी बताए। वहीं ओमवती-विनोद गोदारा की ओर से अपने पुत्र के जन्मदिन के मौके पर 11 सीलिंग फैन भी विद्यालय को भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवां ने की। मुख्य अतिथि विनोद गोदारा थे। विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के चेयरमैन डॉ. एलके शर्मा, वाइस चेयरमैन अजय चौमाल, डायरेक्टर डॉ. कुसुमलता, प्रमोद धनजीका, परामर्शदाता संजय अरड़ावतिया, कुसुम सूरजगढिया, धनुराज आदि थे। प्रिंसिपल महेश पारीक ने आभार जताया। इस मौके पर पुणे प्रवासी इंजीनियर नितिका, कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Report Times

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल, कोटा में SP ऑफिस में प्रदर्शन

Report Times

2024 तक पूरा होगा झोटवाड़ा एलीवेटेड का काम:32 स्ट्रक्चर नहीं हटने से काम में देरी; अक्टूबर तक काम पूरा करने का टारगेट

Report Times

Leave a Comment