Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

जाने कब है दत्तात्रेय जयंती, क्या है महत्व?

रिपोर्ट टाइम्स।

हिंदू पंचांग के अनुसासर मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है. इन्हें त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों का अंश माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था, दत्तात्रेय में ईश्वर और गुरु दोनों रूप समाहित हैं. जिसकी वजह से इन्हें श्रीगुरुदेवदत्त भी कहा जाता है. श्रीमदभागवत ग्रंथों के अनुसार, दत्तात्रेय जी ने 24 गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की थी. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ करने से और उपवास का पालन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

दत्तात्रेय जयंती का महत्व

शास्त्रों के अनुसार, भगवान दत्तात्रेय तीन मुख धारण करते हैं. इनके पिता महर्षि अत्रि थे और इनकी माता का नाम अनुसूया था.उनकी तीन भुजाएं और तीन मुख हैं. भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. भगवान दत्तात्रेय ने प्रकृति, मनुष्य और पशु-पक्षी सहित चौबीस गुरुओं का निर्माण किया था. मान्यता है कि इनके जन्मदिवस पर इनकी पूजा करने से और उपवास रखने से शीघ्र फल मिलते हैं और भक्तों को कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है. साथ ही उन्हें धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि दत्तात्रेय ही योग, प्राणायाम के जन्मदाता थे. इनकी सोच ने ही वायुयान की उत्पत्ति की थी.

मान्यता है कि इन्होंने ही नरसिम्हा का रूप लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था.गुरु दत्तात्रेय त्रिदेव के रूप की पूजा मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन बड़ी धूमधाम से की जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है. भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा पर धूप और दीप दिखाकर नेवैद्य चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दत्तात्रेय देव गंगा स्नान के लिए आते हैं इसलिए गंगा मैया के तट पर दत्त पादुका की भी पूजा की जाती है. इस दिन दत्तात्रेय की पूजा गुरु के रूप में करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.

कब है दत्तात्रेय जयंती?

वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर होगी. जिसका समापन 15 दिसंबर दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर होगी. इसलिए दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर को मनाई जाएगी.

Related posts

अंबाला में किसान आंदोलन का असर : श्री गंगानगर और जयपुर के बीच दो दिन रेल सेवा रहेगी बाधित

Report Times

पुलवामा हमले की वीरांगनाओं के साथ धरने पर बैठे किरोड़ीलाल, बोले- गहलोत ने की वादाखिलाफी

Report Times

वार्षिकोत्सव में भामाशाहों ने किया स्कूल में मदद का ऐलान

Report Times

Leave a Comment