REPORT TIMES
चिड़ावा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व सरपंच शीशराम धत्तरवाल और संयुक्त शिक्षा निदेशक पितराम सिंह काला मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने एक पानी की टंकी का निर्माण करवाने की घोषणा की। ओम प्रकाश जांगिड़ ने प्रधानाचार्य कक्ष के लिए एक सोफा सेट प्रदान करने की घोषणा की।
मंसाराम जांगिड़ के पौत्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण और भगवती सिंह बारहट ने छात्रों को इनाम वितरण किया । वहीं विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय भवन के रंग रोगन के लिए 21 हजार भेंट किए। कार्यक्रम में धर्मपाल जांगिड़, सूरजाराम जांगिड़, गोविंद सिंह बारहठ, संपत सिंह, सवाई सिंह, अशोक जाखड़, राम सिंह, होशियार सिंह पावड़िया, प्रदीप शर्मा, भोलाराम मेघवाल, हजारी लाल मेघवाल उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र कुमार व शशिकांत शर्मा ने किया।
Advertisement