Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरल

जगन्नाथ रथ यात्रा का दिया जा रहा निमंत्रण

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर में 20 वर्ष से लगातार प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार भी 24 दिसंबर को भव्य रूप से निकाली जाएगी। यात्रा का प्रचार प्रसार होर्डिंग लगाकर और अनाउंसमेंट के जरिए हो रहा है। इधर यात्रा को लेकर लोगों की घर घर जा कर भी निमंत्रण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक और अन्य कार्यकर्ता भी अब टोलियों के रूप में घर घर पहुंच रहे हैं। शहर में संघ की बनाई गई छह बस्तियों में कार्यकर्ता घरों में पीले चावल और यात्रा के कार्यक्रम का पत्रक दे कर लोगों को रथ यात्रा में आने का विधिवत निमंत्रण दे रहे हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रभु दयाल वर्मा के संयोजन में एक टोली ने आज माधव बस्ती में अडूकिया स्कूल के सामने लोगों से घर घर जा कर संपर्क किया और पत्रक के साथ पीले चावल देकर रथ यात्रा के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और सपरिवार यात्रा में भागीदारी का आग्रह भी किया। इसी तरह शहर की वीर सावरकर बस्ती, शिवाजी बस्ती, परमहंस बस्ती, विवेकानंद बस्ती, विवेकानंद बस्ती और केशव बस्ती में भी संघ स्वयंसेवक और सेवा भावी कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

Related posts

छपरा में जहरीली शराब से मौत पर, सीएम नीतीश कुमार ने कहा, शराब पिओगे तो मरोगे ही

Report Times

चिड़ावा /खेतड़ी : 11 जनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

Report Times

बिजली के तार से टकरा,चारे की ट्रॉली में चिंगारियों से लगी आग

Report Times

Leave a Comment