चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में 20 वर्ष से लगातार प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार भी 24 दिसंबर को भव्य रूप से निकाली जाएगी। यात्रा का प्रचार प्रसार होर्डिंग लगाकर और अनाउंसमेंट के जरिए भी हो रहा है।महोत्सव के तहत शनिवार को वृन्दावन फार्म हाउस में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। नरेश मनीरामका के संयोजन में हुए पाठ के दौरान सुंदर झांकियां भी सजाई गई।
भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मौजूद श्रद्धालुओं ने भक्ति आनंद लेते हुए खुद भी भजन गाए। भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए भी नजर आए। ऋषिकेश से आए महाराज राधा गोविंद दास, विनय कुमार, प्रेमकुमार, कुसुम, शकुंतला, पुष्पा, प्रतिभा, सुशीला, कोशी बाई, रेणु, सचिन बजाज, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, श्याम जांगिड़, नरेश, कुसुम, राकेश, ऊषा, हेमंत, चैतन्य, नवनीश, श्यामसुंदर पुजारी आदि मौजूद रहे। इधर यात्रा को लेकर लोगों की घर घर जा कर भी निमंत्रण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, विवेकानंद मित्र परिषद सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी अब टोलियों के रूप में घर घर पहुंच रहे हैं।
शहर में संघ की बनाई गई छह बस्तियों में कार्यकर्ता घरों में पीले चावल और यात्रा के कार्यक्रम का पत्रक दे कर लोगों को रथ यात्रा में आने का विधिवत निमंत्रण दे रहे हैं। इस दौरान विहिप प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी के संयोजन में एक टोली ने आज वीर सावरकर बस्ती में कसेरवालों का मोहल्ला, साहित्यकार डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग, पुजारी कॉलोनी में घर घर जा कर संपर्क किया और पत्रक के साथ पीले चावल देकर रथ यात्रा के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और सपरिवार यात्रा में भागीदारी का आग्रह भी किया।
ये मौजूद रहे
इस दौरान कुलदीप भगेरिया, डॉ. चन्द्रमौलि पचरंगिया, मनीष शर्मा, नकुल हर्षवाल, शुभम निकम, परविंदर सोनी, पीयूष सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी तरह शहर की माधव बस्ती, शिवाजी बस्ती, परमहंस बस्ती, विवेकानंद बस्ती और केशव बस्ती में भी संघ स्वयंसेवक और सेवा भावी कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं।