Report Times
latestOtherझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलहादसा

पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों की बस पलटी, करीब 2 दर्जन बच्चे घायल

रांची। रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड की राजधानी रांची के सिकिदरी घाटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हुंडरू वॉटरफाल का दीदार करने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस एकाएक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. भीषण हादसे के बाद स्कूल बस में सवार लगभग दो दर्जन बच्चे घायल है जिन्हें रांची के ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राइजिंग पब्लिक स्कूल कोडरमा के बच्चे एजुकेशनल टूर पर रांची आए हुए थे. इसी कड़ी में बस पर सवार होकर बच्चे हुंडरू वॉटरफाल देखने जा रहे थे, इसी दरमियान सिकिदिरी घाटी के डॉक्टर मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कूल बस के पलटने से हुए हादसे में बस में बैठे स्कूली बच्चे घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ईरबा में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक राइजिंग स्टार स्कूल कोडरमा के 60 बच्चे और लगभग 10 शिक्षक स्कूल बस पर सवार होकर हुंडरू फाल पिकनिक मनाने जा रहे थे, इसी दौरान हुंडरू वॉटरफाल से लगभग 3 किलोमीटर पहले सिकिदिरी घाटी में यह घटना हुई.

बता दें कि सिकिदिरी घाटी में दुर्घटना की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस घटना से पहले 2022 में भी सिकिदिरी -हुंडरू फाल वाली रोड पर डॉक्टर मोड़ के पास ही बिहार के गया जिले के बाराचट्टी के बुनियाद बीघा के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस बस में लगभग 64 बच्चे और 6 शिक्षक सवार थे. यह सभी हुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जा रहे थे. उनकी बस भी सिकिदिरी घाटी में पलटी थी. उस दौरान भी लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए थे.

 

Related posts

Drinking water: पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में जारी दिशा निर्देश

Report Times

51 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, बीकानेर में पकड़ी गई गैंग

Report Times

कांग्रेस की जीत का सिलसिला राजस्थान में रहेगा बरकरार! क्या अशोक गहलोत का चलेगा सिक्का?

Report Times

Leave a Comment