reporttimes
हिंदू धर्म में पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों को बहुत महत्व दिया गया है. कौए की बात करें तो काले रंग के इस पक्षी को यम का दूत माना गया है. कौआ के बारे में मान्यता है कि उसे घटनाओं की पूर्व सूचना मिल जाती है. इसलिए कौए से जुड़े शगुन अपशगुन की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. शगुन शास्त्र में कौए से जुड़े संकेतों और उनसे मिलने वाले शुभ अशुभ फल के बारे में विस्तार से बताया गया है.