Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसीकरसोशल-वायरल

कोच्चि में शहीद हुए इंडियन नेवी के जवान लोकेश बुरडक

सीकर। रिपोर्ट टाइम्स।

इंडियन नेवी के जवान सीकर के लाल लोकेश बुरडक शहीद हो गए। वह केरल के कोच्चि में ड्यूटी पर तैनात थे, अचानक तबीयत बिगड़ी, उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कल शनिवार को लोकेश की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव शिवभजनपुरा पहुंची, देर शाम पार्थिव देह का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

सीकर का लाल कोच्चि में शहीद

सीकर के रहने वाले इंडियन नेवी के जवान लोकेश बुरडक शहीद हो गए। लोकेश केरल के कोच्चि में तैनात थे, शुक्रवार 21 मार्च को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। इसके बाद लोकेश को तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर यहां उपचार के दौरान लोकेश का निधन हो गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान को ब्रेन हेमरेज हुआ था। कल शनिवार को उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची।

शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा

शहीद लोकेश की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंची तो लोग नम आंखों से उनको अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े। गांव के युवाओं ने शहीद के सम्मान में दांतारामगढ़ से शिवभजनपुरा गांव तक 10 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिस पर ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की, शहीद अमर रहे के जयकारे भी लगते रहे। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह अंत्येष्टि स्थल पहुंची। जहां सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव देह की अंत्येष्टि की गई।

5 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए

लोकेश बुरडकर करीब 5 साल पहले फरवरी 2020 में ही भारतीय नौसेना की INS द्रोणाचार्य यूनिट में भर्ती हुए थे। वह केरल के कोच्चि में तैनात थे। इधर, लोकेश परिवार में इकलौते बेटे थे। लोकेश के घर में उनकी बड़ी बहन और माता- पिता हैं, लोकेश के पिता खेती करते हैं। बहन उर्मिला पढ़ाई कर रही है।

Related posts

6 महीने का राशन, ट्रैक्टर-ट्रॉली बनेंगे होम स्टे…दिल्ली आ रहे किसानों की ऐसी है तैयारी

Report Times

भारत को मिली ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी, PM मोदी ने जताई ख़ुशी

Report Times

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म

Report Times

Leave a Comment