Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म

रिपोर्ट टाइम्स।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली आखिरी टीम रही. कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. हालांकि इस टीम में सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. तब पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम थी. हालांकि अब आठ साल बाद उनमें से 14 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला. कुछ खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है तो कुछ खिलाड़ी लंबे समय से पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं. एक खिलाड़ी ऐसा है जो अभी युवा है और उसका अभी लंबा करियर बचा है. इसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से 13 खिलाड़ियों का करियर खत्म!

शादाब खान साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम में शामिल थे. लेकिन उन्हें इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिली. 26 साल के शादाब पाकिस्तान के लिए तीनो फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उनके पास अभी एक लंबा करियर बचा हुआ है. उनके अलावा अन्य प्लेयर्स की बात करें तो सरफराज अहमद साल 2017 के दौरान पाकिस्तान के कप्तान थे. उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. हालांकि 2021 से सरफराज ने कोई वनडे नहीं खेला है. 33 साल के अहमद शहजाद ने भी 2017 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला. अजहर अली ने साल 2022 में संन्यास ले लिया था. सोहेल हैरिस को 2023 के बाद से वनडे टीम में मौका नहीं मिला. उमर अकमल 2019 से वनडे टीम से बाहर हैं.

स्पिनर इमाद वसीम ने अपना आखिरी वनडे 2020 में खेला था. मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2024 में संन्यास लिया था. वहाब रियाज ने 2023 में संन्यास की घोषणा की थी. रूमान रईस का वनडे करियर सिर्फ 9 वनडे मैचों में सिमट कर रह गया. 30 साल के तेज गेंदबाज हसन अली 2023 से वनडे टीम से बाहर हैं और एक अन्य तेज गेंदबाज जुनैद खान ने साल 2019 में अपना आखिरी वनडे खेला था. जुनैद की गिनती अब पूर्व खिलाड़ियों में होती हैं.

17 में से सिर्फ इन तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 17 में से सिर्फ 3 खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शामिल किए गए हैं. इनमें बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमान का नाम हैं. तीनों खिलाड़ी आठ साल बाद एक बार फिर से अपने देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का स्क्वाड

सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हसन अली, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, रूमान रईस और वहाब रियाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, फहीम अशरफ, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी

Related posts

फिर निकला फोन टैपिंग का जिन्न, गहलोत सरकार पर भी लगे थे जासूसी के आरोप

Report Times

शहीदों को प्रणाम कबड्डी व एथलीट खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Report Times

नगरपालिका ने बांटे पट्टे : पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने 86 पट्टाधारकों को दिए पट्टे, अब तक 803 पट्टे बांट चुकी चिड़ावा नगरपालिका

Report Times

Leave a Comment